अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति के विरूद्ध जिला प्रशासन सख्त, 04 गुण्डों पर लगाया गया गैंगस्टर।

 


अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति के विरूद्ध जिला प्रशासन सख्त, 04 गुण्डों पर लगाया गया गैंगस्टर।


     जनपद में अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा निरंतर रूप से व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इसी श्रंखला में  04 गुण्डांे पर गेंगस्टर लगाया गया है। सम्बन्धित के द्वारा आर्थिक एवं भौतिक उद्देश्यांे की पूर्ति के लिए अवैध शस्त्र रखकर चोरी जैसे जघन्य अपराध कर जनता मे भय व आंतक उत्पन्न कर अवैध धनोपार्जन करते है, जिससे जनता मंे भय व आक्रोश व्याप्त है, इसी क्रम में इनके ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी है।
जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर राहुल गुर्जर पुत्र तुगंल गुर्जर, अरूण पुत्र नानक, नितिन पुत्र चरणसिंह, सोनू पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम डेरी मच्छा थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर पर गंेगस्टर लगाया गया है।


जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में बताया कि जनपद में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियांे के विरूद्ध निरंतर रूप से कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। अतः भविष्य में यह कार्यवाही प्रस्तावित रहेगी और जो माफिया/अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उन पर गुंडा एक्ट एवम गैंगस्टर तथा जिला बदर करने की कार्यवाही करने के साथ-साथ अन्य सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।


Popular posts
गौतम बुद्ध नगर एसडीएम सदर के नेतृत्व मे तहसील सदर की वसूली की बड़ी कार्यवाही, 1 करोड़ 2 लाख 28 हजार 362 रूपये की राजस्व वसूली की गई सुनिश्चित।
Image
खेग्रामस का 6ठा बिहार राज्य सम्मेलन
कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु निगरानी के लिए जनपद स्तर पर आउट ब्रेक रिस्पांस कमेटी की बैठक मंडलायुक्त की अध्यक्षता में डीएम कैंप ऑफिस के सभागार में संपन्न।आयुक्त मेरठ मंडल ने संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
Image
बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने किया जिला समिति का विस्तार।
Image