गौतम बुद्ध नगर एसडीएम सदर के नेतृत्व मे तहसील सदर की वसूली की बड़ी कार्यवाही, 1 करोड़ 2 लाख 28 हजार 362 रूपये की राजस्व वसूली की गई सुनिश्चित।

" alt="" aria-hidden="true" />गौतमबुद्दनगर जिले के जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी व उनके सहयोगी अधिकारी के द्वारा निरंतर रूप से राजस्व वसूली के लिए अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम सदर तहसील के अधिकारियों द्वारा चलाए गए वसूली अभियान के अंतर्गत 1 करोड़ 2 लाख 28 हजार 362 रुपये की वसूली सुनिश्चित की गई है। वसूली अभियान के अंतर्गत मैसर्स ओमेक्स लिमिटेड एच ब्लॉक बीटा-2 ग्रेटर नोएडा से ग्रेटर नोएडा बकाया के 10000000 रुपये, मैसर्स ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से वाहन कर के 155102 रुपये, मैसर्स इशिता ट्रैवल प्राइवेट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा से वाहन कर के 73260 रुपये की वसूली की गयी, कुल 10228362 रुपये की वसूली सुनिश्चित की गई। उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी के नेतृत्व मे उनके सहयोगी अधिकारी बकायेदारों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही कर रहे हैं। एसडीएम सदर प्रसून द्विवेदी ने सभी बकायेदारों को सचेत करते हुए कहा है कि सभी बकायेदार अपने अपने बकाए की धनराशि तहसील में जमा कराना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।



Popular posts
लखनऊ सीएम योगी आदित्यनाथ ने पंचायतीराज विभाग के पूर्व निदेशक पर केस दर्ज करने का दिया निर्देश ,12 जिलों के अधिकारियों पर होंगे केस दर्ज।
Image
बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने किया जिला समिति का विस्तार।
Image
बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ का दूसरा राज्य सम्मेलन संपन्न
दनकौर- आजायबपुर के मध्य ग्राम रिठौरी पर स्थित रेलवे फाटक संख्या 142/बी, 19 मार्च से 21 मार्च, 2020 तक मरम्मत होने के कारण रहेगा बंद।